बरेली

10 लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, रुपये न देने पर की हत्या, मुठभेड़ में दबोचा गया आरोपी

रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात ने जिले को सन्न कर दिया। फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में 10 साल के मासूम आहिल का उसके ही फुफेरे भाई ने अपहरण कर लिया। 10 लाख की फिरौती मांगी और जब पुलिस की भनक लगी तो मासूम को जंगल में ले जाकर बेरहमी से ब्लेड से गला रेतकर मार डाला। शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

less than 1 minute read
Aug 18, 2025
मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी व बच्चे का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात ने जिले को सन्न कर दिया। फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में 10 साल के मासूम आहिल का उसके ही फुफेरे भाई ने अपहरण कर लिया। 10 लाख की फिरौती मांगी और जब पुलिस की भनक लगी तो मासूम को जंगल में ले जाकर बेरहमी से ब्लेड से गला रेतकर मार डाला। शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी वसीम (28) आहिल को बाइक से ले जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो वसीम ने भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में उसे दोनों पैरों में गोली लगी और पुलिस ने धर दबोचा।

पूछताछ में वसीम ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि मामा के पुलिस से संपर्क करने की खबर लगते ही डर के मारे उसने आहिल की हत्या कर दी। शाही के विक्रमपुर गांव के जंगल में ब्लेड से गला रेतकर मासूम का शव झाड़ियों में छिपा दिया था।

वसीम की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हैं और गांव का माहौल गमगीन है। वहीं आरोपी की इस घिनौनी करतूत से लोग गुस्से में हैं। देर रात एसएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और पूरी वारदात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर