बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मजदूरों को खुदाई के दौरान मिट्टी में दबा एक मोर्टार बम मिला। घटना रात करीब एक बजे की है, जब रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी भराई का काम चल रहा था। जमीन की खुदाई करते वक्त मजदूरों की नजर जैसे ही बम पर पड़ी, वह काम छोड़कर भाग खड़े हुए।
सूचना मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। सुरक्षा के मद्देनजर आर्मी की बम निरोधक टीम को बुलाया गया। टीम ने बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह बम काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र से अंग्रेजी हुकूमत के समय का एक बम बरामद हो चुका है। आशंका जताई जा रही है कि यह बम भी उसी काल का हो सकता है।
सीओ अजय कुमार ने बताया कि मोर्टार बम को आर्मी की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि कहीं आसपास और विस्फोटक सामग्री तो नहीं छिपी हुई है। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इलाके में चौकसी बरती जाएगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Jun 2025 11:49 am
Published on:
18 Jun 2025 11:48 am