30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंशिका वर्मा बनीं बरेली की नई एसपी दक्षिणी, जानें किन थानों का रहेगा प्रभार

2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा ने शनिवार को बरेली की एसपी दक्षिणी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में कुछ समय बिताकर जनता की समस्याओं का समाधान किया और अपने प्राथमिक लक्ष्यों की चर्चा की।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा ने शनिवार को बरेली की एसपी दक्षिणी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में कुछ समय बिताकर जनता की समस्याओं का समाधान किया और अपने प्राथमिक लक्ष्यों की चर्चा की। अंशिका वर्मा ने बताया कि उनका विशेष ध्यान महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध, और तकनीकी अपराधों के निवारण पर रहेगा।

आगरा और गोरखपुर में तैनात रह चुकी हैं

अंशिका वर्मा का पुलिस सेवा में पिछला अनुभव आगरा और गोरखपुर में रहा है। आगरा में उन्होंने थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया था, जबकि गोरखपुर में सीओ कैंट के पद पर तैनात थीं। वहां से उनका तबादला बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक (एसपी दक्षिणी) के रूप में हुआ है। इससे पहले एसपी दक्षिणी का पद मानुष पारीक के पास था, जिन्हें अब बरेली में ही एसपी सिटी का प्रभार दिया गया है। मानुष पारीक, अंशिका वर्मा से एक बैच सीनियर हैं और वह भी पहले गोरखपुर में तैनात रह चुके हैं।

अंशिका वर्मा के प्रभार वाले थाने।

अंशिका वर्मा को बरेली के कई महत्वपूर्ण थानों का प्रभार दिया गया है। इनमें फरीदपुर, फतेहगंज, भुता, पूर्वी बिशारतगंज, आंवला, भमोरा, सिरौली, अलीगंज, और मीरगंज के थाने शामिल हैं। वह आंवला, मीरगंज और फरीदपुर सर्किल के थानों की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में भूमिका निभाएंगी।

Story Loader