बरेली

नैनीताल रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेता-बजरी जब्त, टीम से नोंकझोंक, जुर्माना भी वसूला

नगर निगम ने शुक्रवार को नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। सड़कों और फुटपाथों पर रेत, बजरी व ईंटें डालकर कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के दौरान दो ट्रॉली रेत-बजरी जब्त की गई और 22 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025

बरेली। नगर निगम ने शुक्रवार को नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। सड़कों और फुटपाथों पर रेत, बजरी व ईंटें डालकर कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के दौरान दो ट्रॉली रेत-बजरी जब्त की गई और 22 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो कब्जेदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जेसीबी को रोकने की कोशिश की गई और टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बावजूद नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अवैध सामान जब्त कर स्टोर में भिजवा दिया और चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला कृषि अधिकारी पर हमला, आरोपी जिला पंचायत सदस्य और उसका ड्राइवर नामजद, कर्मचारियों में आक्रोश, विकास भवन में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन

नगर निगम के राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि नैनीताल रोड पर दोपहर को रेत, बजरी और ईंटें बेचने वालों ने सड़क किनारे कब्जा कर रखा था। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्माण सामग्री का भंडारण किया जा रहा था, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही थी, बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा था।

उन्होंने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया है और पूरे शहर में ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण सामग्री न रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर