भारतीय सेना में जैसलमेर सीमा पर तैनात जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की पत्नी से दो युवकों द्वारा लगातार बदसलूकी, धमकी और रंगदारी वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी को उठाने की धमकी देते हैं और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर रहे हैं।
बरेली। भारतीय सेना में जैसलमेर सीमा पर तैनात जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की पत्नी से दो युवकों द्वारा लगातार बदसलूकी, धमकी और रंगदारी वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी को उठाने की धमकी देते हैं और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर रहे हैं।
इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच शुरु कर दी है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जेसीओ पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में तैनात हैं। पीड़िता अपने बच्चों के साथ बरेली में रहती हैं। उसके बताया कि इज्जतनगर निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान और बारादरी निवासी खतीम अली पुत्र अख्तर अली उसे लगातार अश्लील गालियाँ देते हैं। आरोप है कि उक्त युवक उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी भी दे चुके हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी अश्लील फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त युवक उसे बदनाम करने की धमकी देकर अब तक 50-50 हजार रुपये दो बार में वसूल चुके हैं। अब वे 2 लाख की मांग कर रहे हैं। 3 मई 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे दोनों ने राजेन्द्र नगर स्थित शील चौराहे पर उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मौके पर पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपी लगातार व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और गुंडा टैक्स के नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि दोनों युवक अपराधी हैं और उन पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें जान का खतरा है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।