बरेली। बारादरी में शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो हमलावर धमकाते हुए चले गए लेकिन अगले ही दिन मौका पाकर युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई। पुलिस ने चार नामजद समेत आठ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
हमलावरों ने दी थी देख लेने की धमकी
बारादरी के एजाजनगर गौटिया निवासी साजिद हुसैन ने बताया कि वह पड़ोसी फैजान की शादी में शामिल होने एक पैलेस गया था। डांस करने को लेकर मोहल्ले के अरबाज, रिजवान, अरशु और अयान से झगड़ा हो गया। चारों ने देख लेने की धमकी दे डाली। अगले दिन साजिद हुसैन पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक होटल से 11:45 बजे खाना खाकर निकला तो चारों आरोपियों ने अपने आठ अज्ञात साथियों के साथ घेर लिया।
पुलिस ने 12 के खिलाफ दर्ज किया केस
गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से रिजवान ने तमंचे से फायर कर दिया। साजिद हुसैन बाल-बाल बचा। हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की। अय्यूव और यूनुस ने साजिद को हमलावरों से बचाया। पूरी घटना की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में हो गई, जबकि कुछ लोगों ने घटना की वीडियो अपने मोबाईल से बनाई। पुलिस सभी हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में दर्ज की।