बरेली

कैनविज सीएमडी गुलाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: थाना पुलिस फेल तो कोर्ट ने कहा एसएसपी करवाएं

करोड़ों रुपये की ठगी के मुख्य आरोपी और कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई चेक बाउंस के एक मामले में की गई है। एसीजेएम पंचम सुमित कुमार की अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया है कि गुलाटी के खिलाफ जारी वारंट की तामीली सुनिश्चित की जाए। मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।

2 min read
Jun 03, 2025
एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ कन्हैयालाल गुलाटी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। करोड़ों रुपये की ठगी के मुख्य आरोपी और कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई चेक बाउंस के एक मामले में की गई है। एसीजेएम पंचम सुमित कुमार की अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया है कि गुलाटी के खिलाफ जारी वारंट की तामीली सुनिश्चित की जाए। मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।

चेक बाउंस मामले में हुआ था केस

अधिवक्ता प्रतिपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि ग्रेटर कैलाश कॉलोनी निवासी नवीन चौहान ने कैनविज कंपनी के प्रमुख कन्हैया लाल गुलाटी के विरुद्ध चेक बाउंस का मामला दायर किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुलाटी को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह लगातार हाजिर नहीं हो रहे थे।

प्रेमनगर पुलिस ने नहीं तामील कराया वारंट

पिछली सुनवाई में अदालत ने गुलाटी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया था और प्रेमनगर तथा कोतवाली थानों की पुलिस को तामीली का जिम्मा सौंपा गया था। प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही हरिवंश द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया कि वह गुलाटी के घर वारंट की तामीली के लिए गया था, लेकिन गुलाटी वहां मौजूद नहीं थे। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह शहर से बाहर गए हैं। इसके अलावा गुलाटी का मोबाइल नंबर देने से भी इनकार कर दिया गया।

जानबूझकर गिरफ्तारी से बचा रही पुलिस

कोर्ट ने रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए माना कि गुलाटी जानबूझकर गिरफ्तारी से बच रहे हैं। इसी के आधार पर अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं और पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह मामला एक बड़े आर्थिक अपराध से जुड़ा है जिसमें गुलाटी पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। अब देखना होगा कि पुलिस अगली सुनवाई से पहले गुलाटी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पाती है या नहीं।

Also Read
View All
दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

अगली खबर