
धमकाने के बाद हमलावर साथियों संग पिस्टल लेकर पहुंचा
बारादरी के जगतपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे वह बरेली कॉलेज में एलएलबी की जानकारी लेने गया था। कॉलेज के पश्चिमी गेट पर सुभाषनगर के सनी गोस्वामी ने उनकी बाइक में जान बूझकर टक्कर मार दी। विरोध करने पर वह धमकाने लगा। इस दौरान कृष्ण कुमार के साथियों ने बीच-बचाव करा दिया। आरोपी ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। शाम चार बजे दो कार में सवार 15 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर उसके साथी बचाने के लिए पहुंचे। इस दौरान सनी गोस्वामी ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर दी। कृष्ण कुमार जमीन पर गिर गया और आरोपी कार से भाग गया। इसमे से एक आरोपी भागते हुए कार से टकराकर सड़क पर गिर गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
Published on:
18 Jul 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
