
नहर में मिली लाश से सनसनी(फोटो सोर्स: पत्रिका)
पीलीभीत। दियोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाबास देव मंदिर के समीप शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगोही ब्रांच नहर में स्थानीय ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन उसके दोनों हाथों पर लिखे टैटू ने पुलिस को जांच की नई दिशा दे दी है।
दियोरिया पुलिस ने जब गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया, तो वह पूरी तरह से फूल चुका था और पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा था। लेकिन पुलिस को शव के हाथों पर दो नाम लिखे मिले—एक हाथ पर 'मेरी जान खुशबू' और दूसरे पर 'मनोज' लिखा हुआ था। इससे पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक युवक का नाम मनोज हो सकता है, और 'खुशबू' नाम की किसी लड़की से उसका गहरा संबंध रहा हो।
शव की हालत देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि युवक की मौत कई दिन पहले हुई हो सकती है और वह किसी दूरस्थ इलाके से बहते हुए यहां तक पहुंचा है। शव के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। नहर के तेज बहाव के चलते यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि मौत दुर्घटनावश हुई या साजिश के तहत उसे नहर में फेंका गया।
दियोरिया थाना प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि,
“शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पहचान के प्रयास जारी हैं। आसपास के गांवों में युवक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही, जिले के अन्य थानों और आस-पास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाली जा रही हैं।”
युवक की पहचान के लिए पुलिस ने शव की तस्वीरों को सोशल मीडिया और पुलिस के आंतरिक नेटवर्क पर साझा कर दिया है, ताकि कोई भी उसे पहचान कर आगे जानकारी दे सके। थाना पुलिस के साथ जनपद की क्राइम ब्रांच और सूचना तंत्र भी सक्रिय हो गए हैं।
Published on:
07 Jun 2025 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
