1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अविनाश सिंह ने संभाला बरेली के जिलाधिकारी का कार्यभार, कानून व्यवस्था और जनसुनवाई पर विशेष जोर

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर जिले की स्थिति अच्छी है, लेकिन राजस्व संबंधी कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नवनियुक्त जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बरेली के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कानून एवं व्यवस्था से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी और जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर जिले की स्थिति अच्छी है, लेकिन राजस्व संबंधी कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है।

शासन की योजनाओं के जमीन पर उतरने पर जोर

जन समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी अधिकारी प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर जनसुनवाई करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतों पर सिर्फ औपचारिकता न निभाई जाए, बल्कि समस्या के समाधान की पुष्टि भी संबंधित शिकायतकर्ता से की जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड विजिट करें, ताकि विकास योजनाएं धरातल पर उतर सकें और आम जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

महिलाओं और गरीब परिवारों को मिलेगा विशेष लाभ

अविनाश सिंह ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला और मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग