
46 साल से अन्न-जल का त्याग करने वाले संत का भव्य मंगल प्रवेश
बरेली। हिन्दू धर्म में बहुत से ऐसे साधू संत है जिनकी कठोर साधना के बारे में जानने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं। उन्ही में से एक महान तपस्वी संत श्री श्री 1008 बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज जी है जिन्होंने पिछले 46 वर्षों से अन्न और जल का त्याग कर रखा है और दिन में सिर्फ एक बार नारियल पानी पीते हैं। आंवला के अहिक्षत्र में इन महान तपस्वी संत का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। गुरुदेव देश के विभिन्न स्थानों पर 31 गौशालाओं का संचालन कर रहे हैं और गुरुदेव का मुख्य आश्रम हरियाणा बहादुरगढ़ सापला जी में है।
देवी जागरण का हुआ आयोजन
धर्म रक्षक संगठन के अध्यक्ष युवा नेता मुकेश सक्सेना के प्रयास से बरेली के आंवला में स्थित पौराणिक महत्त्व की जगह अहिक्षत्र में श्री श्री 1008 बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज जी का भव्य मंगल प्रवेश बड़े धूम-धाम से हुआ। इस अवसर पर माता रानी के जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी तादात में माता रानी के भक्त शामिल हुए और मातारानी के भजनों का आनंद लिया।
गुरुदेव का हुआ सम्मान
धर्म रक्षक, रामनगर सेवा संगठन गौरीशंकर की ओर जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 बाबा कालिदास कृष्णानंद परमहंस महाराज जी का मंगल सानिध्य रहा। इस अवसर पर गुरुदेव का धर्म रक्षक संगठन के सदस्यों ने सम्मान भी किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता सीमा जैन, रामनगर के ब्लाक प्रमुख विजेंदर सिंह यादव मौजूद रहे।
Published on:
25 Nov 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
