
बरेली। विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बुधवार को अभियान चलाकर बिना नक्शा स्वीकृति कराए 4 अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन जगहों पर अवैध कालोनियां बसाने का काम कुछ लोग कर रहे थे। बीडीए की ओर से कॉलोनाइजरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीडीए की कार्रवाई से बिल्डरों में खलबली मची है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बुधवार को प्रवर्तन टीम ने बिथरी चैनपुर में अनीस द्वारा 5 हजार वर्ग क्षेत्र फल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस, विद्युत पोल का कार्य कराया जा रहा था। वहीं बिथरी चैनपुर क आलमपुर गजरौला बड़ा बाईपास पर सतीश और प्रमोद द्वारा 4 बीघा क्षेत्र फल में सड़क निर्माण कराया जा रहा था। बिथरी चैनपुर में धर्मेंद्र कुमार द्वारा 4 हजार वर्ग क्षेत्रफल में सड़क, नाली, साइट ऑफिस, विद्युत पोल, प्लाट बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था। बिथरी चैनपुर रोड पर कय्यूम समेत कई लोगों द्वारा 5 हजार वर्ग क्षेत्रफल में सड़क, साइट ऑफिस, प्लाट बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य कराया जा रहा था।
बीडीए की ओर से कॉलोनाइजरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। बिथरी चैनपुर में बुधवार का अवैध तरीके से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। बीडीए ने बुलडोजर से अवैध निर्माण कर दिया।
Published on:
22 Jan 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
