30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की बेवफाई से बेकरी संचालक ने की खुदकुशी, होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

प्रेमनगर क्षेत्र में बेकरी संचालक ने शनिवार की रात जंक्शन स्थित होटल सिटी ग्रांड में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक ने होटल के एक कमरे में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई थी। रस्सी टूटने के कारण शव बेड पर गिर गया। सुसाइड नोट में जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

2 min read
Google source verification

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में बेकरी संचालक ने शनिवार की रात जंक्शन स्थित होटल सिटी ग्रांड में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक ने होटल के एक कमरे में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई थी। रस्सी टूटने के कारण शव बेड पर गिर गया। सुसाइड नोट में जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बानखाना मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय बेकरी संचालक आगाज ने शनिवार को होटल सिटी ग्रांड के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। शव पंखे से लटकता नहीं मिला, बल्कि रस्सी टूट जाने से बेड पर पड़ा था। होटल स्टाफ ने शव देखकर होटल मालिक जीशान को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

कमरे से मिला अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आगाज ने मोहल्ले की ही एक विवाहित महिला पर भावनात्मक धोखा देने का आरोप लगाया है। युवक ने लिखा कि महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे ठुकरा दिया, जिससे आहत होकर वह यह कदम उठा रहा है। होटल मालिक जीशान के अनुसार आगाज उसका करीबी मित्र था और कभी-कभी होटल में आराम करने आता था। शनिवार को जब होटल पहुंचे, तो आगाज की स्कूटी नीचे खड़ी मिली लेकिन कमरा अंदर से बंद था। पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, साथ लाया था रस्सी

पुलिस द्वारा होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच में यह सामने आया कि आगाज दोपहर के समय स्कूटी से होटल आया और अपने साथ एक नायलॉन की रस्सी लेकर आया था। उसी रस्सी को उसने आत्महत्या के लिए पंखे में बांधा। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि आगाज पिछले कुछ समय से अवसादग्रस्त था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड व चैटिंग की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि की जा सके।