बरेली। बारादरी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63.030 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15.75 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। अब फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बारादरी क्षेत्र में सोमवार देर रात बरेली कॉलेज गेट के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भरतौल-हरूनगला रोड स्थित टीन शेड के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बोरियों में मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बोरियों में डोडा छिलका होने की बात कबूल की।
तीनों के पास से कुल 06 बोरियों में 63.030 किलोग्राम डोडा छिलका, दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह नशीला पदार्थ गांव रहमानपुर के बाबूराम और श्यामसुंदर नामक व्यक्तियों ने आसपास के किसानों से खरीदकर इकट्ठा किया था। दोनों आरोपी चारपहिया वाहन की तलाश में निकले थे, ताकि माल को अमरोहा के पास पंजाबी ढाबे तक पहुंचाया जा सके, जहां इसे बेचा जाना था।
जानकारी में सामने आया कि आरोपी रघुनाथ गांव में मेडिकल स्टोर संचालित करता है और अधिक मुनाफे के लालच में इस नेटवर्क से जुड़ गया। तस्करी से होने वाले भारी मुनाफे को देखकर वह इस अवैध धंधे में संलिप्त हो गया।
इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय, गौरव अत्री, कुशलपाल सिंह, धर्मेंद्र बिश्नोई, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल अनूप तोमर, कांस्टेबल सतपाल और पंकज कुमार शामिल रहे।
संबंधित विषय:
Updated on:
24 Jun 2025 07:51 pm
Published on:
24 Jun 2025 07:33 pm