बरेली। अक्षर विहार का फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो गया है, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते और प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को हटा दिया है। वहीं खाना बनाने के लिए लगाया गया एक ट्रक भारी होने के कारण सील कर दिया है, जिससे संचालन ना हो सके। डीडीपुरम पेट्रोल पंप वाले मार्ग से भी अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया।
अक्षर विहार के बाहर बरेली स्मार्ट सिटी की ओर से तैयार किए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण कर मलाना स्ट्रीट नाम से रेस्टोरेंट कई माह से संचालित हो रहा था। इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में भी चर्चा हुई थी, जिसके बाद नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने इसको हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान रेस्टोरेंट पर काम कर रहे लोगों से अनुमति पत्र मांगा तो उनके पास कोई भी पत्र नहीं मिला, इसके बाद फुटपाथ पर लगी टेबल और कुर्सियों को बुलडोजर से हटा दिया गया। वहीं खाना बनाने के लिए खड़ा किया गया ट्रक भारी होने के कारण टीम ने सील कर दिया, जिससे वह संचालित ना हो सके। राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मलाना स्ट्रीट रेस्टोरेंट संचालन ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि डीडीपुरम पेट्रोल पंप के सामने भी बुलडोजर चलाकर अवैध खोखे और दुकानों को ध्वस्त किया है।
Published on:
01 Aug 2024 09:57 am