8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बरेली बना ट्रैफिक टेक्नोलॉजी का मॉडल शहर, यूपी की पहली वेबसाइट जारी, अब घर बैठे एक क्लिक पर मिलेगी सभी जानकारी

अब शहरवासियों को ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बरेली पुलिस ने प्रदेश की पहली ट्रैफिक वेबसाइट बरेली ट्रैफिक पुलिस.इन लॉन्च की है। इसकी शुरुआत एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान की देखरेख में की गई है।

वेबसाइड के बारे में जानकारी देते एसपी ट्रैफिक (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था अब और स्मार्ट और पारदर्शी होने जा रही है। बरेली पुलिस ने प्रदेश की पहली ट्रैफिक वेबसाइट – bareillytrafficpolice.in लॉन्च कर दी है। इस डिजिटल पहल की अगुवाई एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने की है। अब आम नागरिकों को न तो ट्रैफिक दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत होगी, और न ही जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस वेबसाइड को 12 दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस पर काम नहीं हो पाया। अब उनकी अगुवाई ने इस वेबसाइड को ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि लोगों तक ट्रैफिक पुलिस का मैसेज पहुंच सके। उनकी तैनाती के बाद से अब तक इस वेबसाइड पर करीब 25 हजार से अधिक फ्लोवर हो चुके हैं।

वेबसाइट से मिलेंगी ये सुविधाएं – सब कुछ एक क्लिक पर

ई-चालान की जांच
रूट डायवर्जन की जानकारी

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
वाहन दस्तावेजों की वैधता जांचने की सुविधा
ऑनलाइन ट्रैफिक शिकायत दर्ज करने का विकल्प
इस वेबसाइट की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है।

एआई और चैटजीपीटी से जुड़ी पुलिस, मिनटों में मिलेगा समाधान

बरेली पुलिस अब केवल वेबसाइट तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और चैटजीपीटी जैसे टूल्स की मदद से लोगों को ट्रैफिक नियमों और ई-चालान से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान देने लगी है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बरेली ट्रैफिक पुलिस सक्रिय है, जिससे समय-समय पर जरूरी सूचनाएं सीधे जनता तक पहुंच सकें।

बरेली बना ट्रैफिक टेक्नोलॉजी का मॉडल शहर

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यह पूरी योजना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार की गई है और इसका उद्देश्य है। बरेली को एक स्मार्ट, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ट्रैफिक सिस्टम प्रदान करना। उनका यह भी कहना है कि आने वाले समय में यह पहल उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी रोल मॉडल बन सकती है।

अब ट्रैफिक जानकारी के लिए लाइन नहीं – बस एक क्लिक करें!

बरेली ने तकनीक के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट को नया आयाम दिया है। यूपी की पहली ट्रैफिक वेबसाइट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया एक्शन के जरिए यह पहल एक डिजिटल गवर्नेंस मॉडल के रूप में उभर रही है।