25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में बरेली शहर को मिलेगी कुतुबखाना फ्लाइओवर की सौगात, डबल शिफ्ट में शुरू हुआ निर्माण

बरेली। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण को नए साल तक कार्य पूरा करने की डेडलाइन तय हो गई है। हैदाराबाद की कार्यदायी एजेंसी मंटेना इंफ्रा के एमडी और बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ के बीच हुए मंथन में डबल शिफ्ट में कार्य करने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nagar_ayukt_nidhi_gupta_wats.jpg

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनप्रतिनिधियों में बड़ी बेचैनी

कोहाड़ापीर से कुतुबखाना पुलिस चौकी तक लोगों की भारी आवाजाही के बीच मशीनों से सामान लाना और ले जाना मुश्किल हो रहा है। इसी कारण हादसे का जोखिम उठाकर काम धीमा चल रहा है। लोकसभा चुनाव में कुतुबखाना फ्लाईओवर की वजह से लोगों की नाराजगी न झेलनी पड़े इसको लेकर जनप्रतिनिधियों में खासी बेचैनी है। वह भी चाहते हैं कि नए साल में फ्लावर बनाकर तैयार हो जाए। मंटेना प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह का कहना है कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम तेजी से कराया जा रहा है। रात में जो भी काम है उसको कराया जा रहा है। नए साल तक कार्य पूरा करना है।

श्रमिकों को हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट दी गई

हादसे में श्रमिक धनंजय की मौत के बाद डबल शिफ्ट में काम करने वाले श्रमिकों को हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट दी गई हैं। शनिवार को श्रमिक सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करते दिखे। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के लिए कार्यदायी एजेंसी के एमडी के साथ बैठक की है। निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। काम किसी भी हालात में धीमा न हो।