
पुलिस मान रही रेल हादसा
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तरुण स्वरूप (28) के पिता लक्ष्मण प्रसाद ने एक सप्ताह पहले बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने बताया था कि रहस्यमयी तरीके से उनका बेटा लापता हो गया। प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी थी। तरुण का शव मंगलवार को देवरनियां थाना क्षेत्र में करनपुर क्षेत्र में एक पब्लिक स्कूल के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में रेल हादसे की आशंका जताई।
गुमशुदी के पोस्टर लगाने गया था भाई
परिजनों ने बताया कि गुमशुदगी के पोस्टर लगाने पहुंचे तरुण के भाई को जब शव मिलने की सूचना हुई तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान की। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि प्राथमिक जांच में रेल हादसा प्रतीत हो रहा है। युवक के कान में इयरफोन लगा था। मोबाइल उसकी जेब में रखा था। उसका एक जूता काफी दूर मिला है। ट्रेन से गिरने के कारण उसकों चोट भी आई। पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Oct 2023 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
