
बरेली। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। वह साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सुभाषनगर के करगैना के प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने बताया कि 07 मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी अपने परीक्षा केंद्र जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में पड़ोस के रहने वाले शेरी टमटा के दो बेटे सौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना और पत्नी प्रीती सक्सेना व दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर जबरदस्ती छात्रा को उसमें बैठा लिया और फरार हो गए। इस घटना से पीड़िता अपनी अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दे सकी, जिससे उसका पूरा शैक्षणिक वर्ष प्रभावित हो सकता है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्रा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिता ने बताया कि वे लगातार बेटी की तलाश में जुटे रहे, जिस कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई। अब उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि पड़ोसी शेरी टमटा के दोनों बेटे और पत्नी ही इस वारदात के पीछे हैं। सुभाषनगर पुलिस ने सौर्य, संकल्प, प्रीती और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
10 Mar 2025 04:24 pm
Published on:
10 Mar 2025 04:09 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
