30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रही छात्रा का अपहरण, पड़ोसियों पर एफआईआर, जाने

सुभाषनगर के करगैना के प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने बताया कि 07 मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी अपने परीक्षा केंद्र जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में पड़ोस के रहने वाले शेरी टमटा के दो बेटे सौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना और पत्नी प्रीती सक्सेना व दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर जबरदस्ती छात्रा को उसमें बैठा लिया और फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। वह साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पड़ोसी के बेटों और पत्नी ने किया अपहरण

सुभाषनगर के करगैना के प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने बताया कि 07 मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी अपने परीक्षा केंद्र जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में पड़ोस के रहने वाले शेरी टमटा के दो बेटे सौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना और पत्नी प्रीती सक्सेना व दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर जबरदस्ती छात्रा को उसमें बैठा लिया और फरार हो गए। इस घटना से पीड़िता अपनी अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दे सकी, जिससे उसका पूरा शैक्षणिक वर्ष प्रभावित हो सकता है।

परिवार को अनहोनी की आशंका

परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्रा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिता ने बताया कि वे लगातार बेटी की तलाश में जुटे रहे, जिस कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई। अब उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि पड़ोसी शेरी टमटा के दोनों बेटे और पत्नी ही इस वारदात के पीछे हैं। सुभाषनगर पुलिस ने सौर्य, संकल्प, प्रीती और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Story Loader