2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली: एसओजी-किला पुलिस की पंचायत में मारा गया दरोगा का बेटा, फरार आरोपी का सुराग नहीं

किला पुलिस और एसओजी की अपराधियों से सांठगांठ और पंचायत में दरोगा का बेटा मारा गया। पुलिस अभी तक कस्टडी से फरार आरोपी राम गुज्जर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

2 min read
Google source verification

अमन उर्फ बिट्टू(फाइल फोटो)

बरेली। किला पुलिस और एसओजी की अपराधियों से सांठगांठ और पंचायत में दरोगा का बेटा मारा गया। पुलिस अभी तक कस्टडी से फरार आरोपी राम गुज्जर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नामजद एक भी आरोपी अभी तक पुलिस के शिकंजे में नहीं है। आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना के दौरान के सभी वीडियो की जांच पड़ताल की है। उनके जरिए हत्यारोपियों को चिन्हित किया गया है।

एसओजी के इशारे पर राम ने अमन को बुलाया
मुखबिर राम गुज्जर ने एसओजी के इशारे पर अमन को बुलाया था। अमन के जरिए एक विवाद में पंचायत कराना चाहते थे, लेकिन इसकी भनक विपिन गुप्ता औऱ उसके गुर्गों को लग गई । एक प्लानिंग की तहत विपिन गुप्ता ने शनिवार अमन उर्फ बिट्टू को अपने ऑफिस बुला लिया। विपिन गुप्ता और उसके गुर्गों को लगा कि उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है। विपिन और अमन की बीच विवाद होने लगा। अमन ने विपिन गुप्ता का विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा और गला दवाकर मौत के घाट उतार दिया।

पोस्टमार्टम में गला दवाकर हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमन की गला दवाकर हत्या हुई है। पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिस तरह से अमन के शरीर पर चोट के निशान है, उसे देखकर साफ लगता है बड़ी ही बेरहमी से अमन की हत्या की गई है।

ऑटो से ले जाकर शव को लगाया ठिकाने
अमन की हत्या करने के बाद विपिन और उसके गुर्गों ने एक ऑटो को बुलाया। अमन के शव को इज्जतनगर के कर्मचारी नगर स्थित नाले में फेंक दिया। विपिन गुप्ता के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे अमन हत्याकांड की गंवाई दे रहे हैं, किस तरह से प्लानिंग के तहत हत्या की गई। सीसीटीवी कैमरे में अमन को घसीटते हुए ऑटो में डाला गया, फिर उसके शव को ठिकाने लगाया गया। ऑटो का फुटेज कैमरे में कैद हो गया, लेकिन नंबर नहीं दिखा।

किला पुलिस के मुताबिक, विपिन गुप्ता की हर एक हरकत की खबर ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कॉल से लेकर अमन की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए ऑटो बुलाया गया।, फिर उसे घसीटते हुए ऑटो में डाला गया फुटेज में कैद है।

राम गुज्जर किला पुलिस और एसओजी की गले की बना फांस
एसओजी और किला पुलिस के आमने-सामने आ जाने के बाद दोनों की गले की फांस बन गया है। अमन की हत्या से पहले राम गुज्जर ने अमन को बुलाया था, एसओजी के इशारे पर राम ने बुला तो लिया, लेकिन हत्या होने के बाद वह किला पुलिस और एसओजी की गले की फांस बन जाएगा उसने भी नहीं सोचा होगा।

हत्याकांड में इन लोगों पर हुई FIR
अमन हत्याकांड में कोछली भमोरा निवासी राम गुज्जर, लक्ष्मीपुर इज्जतनगर निवासी पवन, किला मलूकपुर निवासी विपिन गुप्ता, जतिन, प्रियांशु शंकधार व अज्ञात के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये था मामला
बारादरी में नवादा शेखान के रहने वाले दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू का शव रविवार को इज्जतनगर क्षेत्र में नाले में पड़ा मिला था। सोमवार को अमन की मां शोभा ने थाना किला में मलूकपुर के प्रापर्टी डीलर विपिन गुप्ता, भमोरा के गांव कोछली के राम गुज्जर, लक्ष्मीपुर इज्जतनगर के पवन, जतिन, पीयूष शंखधार व अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग