22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली: ठंड से गोशाला में कई गोवंशीय पशुओं की मौत, आधी रात तक हंगामा

अलीगंज के मजरा अंतपुर स्थित गोशाला में ठंड से ठिठुरकर कई गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। मृत पशुओं के शव गोशाला में ही पड़े रहे। यह खबर फैलते ही मंगलवार देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। अलीगंज के मजरा अंतपुर स्थित गोशाला में ठंड से ठिठुरकर कई गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। मृत पशुओं के शव गोशाला में ही पड़े रहे। यह खबर फैलते ही मंगलवार देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिम्मेदार अधिकारियों ने शाम को गोशाला की स्थिति ठीक बताई थी, लेकिन रात में पशुओं की मौत ने उनकी रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए।

हिन्दू संगठनों का लापरवाही का आरोप

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते गोशाला में पशुओं की दुर्दशा हो रही है। उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर बीडीओ मझगवां अनुज कुमार, नायब तहसीलदार, और अलीगंज थाना प्रभारी रामरतन सिंह मौके पर पहुंचे। हालांकि, उनकी समझाने की कोशिश नाकाम रही। देर रात एसडीएम एन राम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन रात एक बजे तक हंगामा जारी रहा।

पशुधन मंत्री का इलाका, फिर भी हालात खराब

हिंदू संगठनों के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह इलाका पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है, लेकिन गोशालाओं की स्थिति बेहद खराब है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ पशुओं की मौत सोमवार को और बाकी की मंगलवार को हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर गोशाला की स्थिति नहीं देखेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे गोशाला से नहीं हटेंगे।

संगठनों का हंगामा और प्रशासन का आश्वासन

हंगामे में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों में नितिन महाजन, विकास शर्मा, आशीष हिंदू, शिवांश, और नवीन शामिल थे। उन्होंने गोशाला में पशुओं की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने की मांग की। प्रशासन का कहना है कि गोवंशीय पशुओं की मौत की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ठंड से बचाव के लिए गोशालाओं में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग