scriptBareilly: धर्म में राजनीति के घालमेल से हो रहा नुकसान…मौलाना तौकीर रजा ने लाइव पढ़ा गायत्री मंत्र  | Bareilly: Mixing of politics with religion is causing harm… Maulana Tauqeer Raza read Gayatri Mantra live. | Patrika News
बरेली

Bareilly: धर्म में राजनीति के घालमेल से हो रहा नुकसान…मौलाना तौकीर रजा ने लाइव पढ़ा गायत्री मंत्र 

Bareilly: राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा एक लाइव इंटरव्यू में गायत्री मंत्र का पाठ किये। उन्होंने कहा कि धर्म में राजनीति के घालमेल से नुकसान हो रहा रहा है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

बरेलीDec 07, 2024 / 06:48 pm

Nishant Kumar

Bareilly

Bareilly

Bareilly: उत्तर प्रदेश इस्लाम के धर्मगुरु और राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली में एक टीवी के लाइव इंटरव्यू में बड़ी बात कही है। उन्होंने डिबेट के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने गायत्री मंत्र सुनाकर सद्भाव का संदेश दिया।

तौकीर रजा ने क्या कहा ? 

हिंदू अपनी पहचान के साथ रहें और मुसलमान अपनी पहचान के साथ। आप गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़ें, हम आयतल कुर्सी पढ़ें. दिक्कत तब शुरू होती है जब राजनीति में धर्म घुस जाता है। असली हिंदुत्व में जीव हत्या पाप है, लेकिन आज के ‘सरकारी हिंदुत्व’ में मानव हत्या पुण्य समझी जा रही है। 

यह भी पढ़ें

बाबरी विध्वंश की बरसी पर मथुरा और बरेली समेत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट, अमेठी में दरोगा की मौत

क्या मुसलमान खतरे में है ? 

इस सवाल पर मौलाना ने कहा कि यह तो खुद प्रधानमंत्री कहते हैं कि एकजुट रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. उन्हें साफ करना चाहिए कि यह एकजुटता किसके खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। हर वो काम किया जा रहा है जिससे मुसलमानों को तकलीफ हो। यहां तक कि रसूल-ए-अज़म की शान में गुस्ताखियां भी खुलकर की जा रही हैं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। 

Hindi News / Bareilly / Bareilly: धर्म में राजनीति के घालमेल से हो रहा नुकसान…मौलाना तौकीर रजा ने लाइव पढ़ा गायत्री मंत्र 

ट्रेंडिंग वीडियो