
प्रतिकात्मक फोटो
बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदपुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। इन पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर में एक रेनी डायग्नोस्टिक सेंटर है, जो पहले ही सील किया जा चुका था, इसक बाद भी औचक निरीक्षण के दौरान संचालित मिला।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बीते दिनों विकास कार्यों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान फरीपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मुद्दा उठाया था। जनप्रतिनिधियों के मुद्दा उठाए जाने के बाद खुफिया टीमें हरकत में आ गई हैं। साथ ही ये टीमें शासन को रिपोर्ट भी भजेंगी।
इन सेंटर को किया सील
स्वास्थ्य विभाग की अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पैनी नजर है। फरीदपुर के अल्फा, वरदान, रेनू, देव और साई अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर दीपराज सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम, फरीदपुर के नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की।
Published on:
16 Jul 2024 11:39 am

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
