
बरेली। बारादरी क्षेत्र के जगतपुर पीली मिट्टी इलाके में रविवार को कुछ असमाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। रिस्तेदारी में आए दो युवकों को कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।
शीशगढ़ के लहसोई गांव निवासी अली रजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई अनस के साथ रविवार रात करीब 10 बजे अपने मामा अहमद अली के घर पीली मिट्टी इलाके में आए थे। वह दोनों भाई मामा के घर के बाहर टहल रहे थे, तभी दो-तीन लड़के आए और उन्हें गाली देने लगे। अली रजा और अनस ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उनकी मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने पीड़ितों के साथ मिलकर इलाके में स्थित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि फुटेज में किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा दिखाई नहीं दिया, केवल सड़कों पर सामान्य आवाजाही ही रिकॉर्ड हुई। इसके बावजूद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सोमवार सुबह भी सीसीटीवी फुटेज की फिर से जांच की और घटना को लेकर अलग-अलग पहलुओं से जांच जारी रखी है। पुलिस ने अली रजा और अनस की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
28 Apr 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
