
बरेली। नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों पर अवैध विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। निगम को इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था, जबकि कई लोग इससे लाखों रुपये कमा रहे थे। अब नगर निगम ने ऐसे 586 लोगों को नोटिस जारी कर जुर्माना भरने का आदेश दिया है। यदि निर्धारित समय में जुर्माना नहीं जमा किया गया, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने हाल ही में एक सर्वेक्षण कराकर उन लोगों की पहचान की जो बिना अनुमति के वॉल पेंटिंग, होर्डिंग्स और बिजली के खंभों पर विज्ञापन लगा रहे थे। अब इन्हें उनके अवैध विज्ञापन के फोटो सहित नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस में कहा गया है कि नगर निगम सीमा में बिना अनुमति के विज्ञापन लगाना अवैध है और यह उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।
यदि नोटिस मिलने के बाद भी विज्ञापन नहीं हटाए जाते, तो नगर निगम न केवल सामान जब्त करेगा बल्कि संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराएगा।
नगर निगम को विज्ञापन से हर साल करोड़ों रुपये की आय होती है। पिछले साल इसका टेंडर 4 करोड़ रुपये से अधिक में दिया गया था। हालांकि, नियमों से जुड़े विवादों के कारण यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।
इसके अलावा, नगर निगम ने हाल ही में अवैध यूनिपोल हटाने का अभियान भी चलाया। अब तक करीब 20 यूनिपोल हटाए जा चुके हैं। शहर में करीब 300 यूनिपोल वैध माने जा रहे हैं, लेकिन कई जगह 90 मीटर की तय दूरी के नियम का उल्लंघन भी हो रहा है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर नगर निगम ने सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई ईंट, रेत, बजरी और गिट्टी के खिलाफ भी अभियान शुरू किया है। जब्त की गई सामग्री को वार्डों में सड़क और नालियों की मरम्मत में इस्तेमाल किया जाएगा।
नगर निगम के अनुसार, फुटपाथ और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। इसके कारण सड़कें संकरी हो रही हैं, जिससे वाहनों को परेशानी और दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है।
इस समस्या को रोकने के लिए नई योजना तैयार की गई है, ताकि दोबारा अतिक्रमण करने की हिम्मत कोई न जुटा सके। नगर निगम ने साफ किया है कि किसी भी हाल में अवैध विज्ञापन और अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
संबंधित विषय:
Published on:
24 Mar 2025 09:32 am

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
