
कोसी से छोड़ा गया 23000 क्यूसेक पानी
खो बैराज से 83000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं मुरादाबाद में एक दिन में 225 मिमी से ज्यादा वर्षा होने दर्ज किया गया है। किच्छा नदी, गोला बैराज से 22000 और कोसी से 23000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिस कारण मुरादाबाद के कटघर का जल स्तर बढ़ रहा है। 24 घण्टे में बरेली स्थित चौबारी पर रामगंगा नदी का जल स्तर 1.30 मी 24 घण्टे में अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुरादाबाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मीरगंज, बहेड़ी, आंवला, नबावगंज की चौकियां सक्रिय
इससे बरेली में रामगंगा नदी का जल स्तर आगामी तीन दिनों तक बढ़ने की सम्भावना है। सभी तटबंध सुरक्षित हैं और तटबंधों की निगरानी की जा रही है। बरेली की तहसील बहेड़ी, मीरगंज, सदर, आंवला, नबावगंज और फरीदपुर के किनारे स्थित गांव में बनी बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरेली में मंगलवार का रामगंगा नदी का जल स्तर 160.660 मी रहा। अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहे है।
Published on:
12 Sept 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
