
मीरगंज के गांव अंबरपुर के पास हुई घटना
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर के रहने वाले किसान चुन्नीलाल (50) का खेत गंगा पार है। वह दो दिन पहले दो मजदूरों के साथ खेत पर गन्ने की फसल की देखभाल करने गए थे। वापस लौटते समय वह पानी में डूब गए। यह देख उनके साथ आए दो लोग जैसे तैसे गंगा पार करके गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस और किसान का परिवार समेत तमाम ग्रामीण गंगा किनारे पहुंचे।
दो दिनों तक गोताखोरों ने किया था तलाश
गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। बुधवार सुबह सुभाषनगर की रामगंगा चौकी पुलिस को रामगंगा डैम के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना कर चुन्नीलाल के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। यहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त की। रामगंगा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
