25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly News : मीरगंज में डूबे किसान का रामगंगा डैम के पास 25 किमी दूर मिला शव

बरेली। गंगा पार खेत से लौटते समय मीरगंज में एक किसान डूब गया। दो दिनों तक लगातार गोताखोरों ने शव बरामद करने का प्रयास किया। तीसरे दिन 25 किलोमीटर दूर शव रामगंगा डैम के पास बरामद हुआ। सुभाषनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ghar.jpg

मीरगंज के गांव अंबरपुर के पास हुई घटना

मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर के रहने वाले किसान चुन्नीलाल (50) का खेत गंगा पार है। वह दो दिन पहले दो मजदूरों के साथ खेत पर गन्ने की फसल की देखभाल करने गए थे। वापस लौटते समय वह पानी में डूब गए। यह देख उनके साथ आए दो लोग जैसे तैसे गंगा पार करके गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस और किसान का परिवार समेत तमाम ग्रामीण गंगा किनारे पहुंचे।

दो दिनों तक गोताखोरों ने किया था तलाश

गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। बुधवार सुबह सुभाषनगर की रामगंगा चौकी पुलिस को रामगंगा डैम के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना कर चुन्नीलाल के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। यहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त की। रामगंगा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।