31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बरेली में क्रूरता! मुस्लिम युवक के माथे पर गोदा ‘जय भोलेनाथ’

Bareilly News: बरेली में एक मुस्लिम युवक के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया गया। ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि उसी समुदाय के एक युवक ने की है।

less than 1 minute read
Google source verification
bareilly news

Bareilly News: बरेली में एक युवक ने मानसिक रूप से कमजोर लड़के के माथे पर 'जय भोलेनाथ' दाग दिया। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पीड़ित के घरवालों के साथ-साथ इलाके के लोगों ने घटना पर ऐतराज जताया है। ये घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद इलाके की है।

दरअसल, बरेली के दानिश नाम के लड़के के माथे पर औजार से 'जय भोलेनाथ' लिख दिया गया। पीड़ित दानिश मानसिक रूप से कमजोर है। खबर फैलते ही परिवार के लोगों के साथ-साथ आस पड़ोस के लोगों ने हंगामा काट दिया। बाद में यह बात सामने आई कि ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि शादाब नाम के लड़के ने की है। शादाब पीड़ित दानिश का रिश्तेदार लगता है।

चिल्लाता रहा दानिश, लिखता रहा शादाब
एक न्यूज वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय दानिश के माथे पर 'जय भोलेनाथ लिखा गया, वह दर्द से चिल्ला रहा था। इसके बाद भी शादाब को दानिश पर बिल्कुल रहम नहीं आया और वह उसके माथे पर लिखता रहा। बाद में पीड़ित दानिश ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई तो बवाल मच गया। पीड़ित के घरवालों का कहना है कि अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा घिनौना काम कर माहौल खराब करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: किन्नरों ने शख्स को किया किडनैप, फिर प्राइवेट पार्ट काट सड़क पर फेंका, 6 के किलाफ केस दर्ज


पीड़ित परिवार ने वापस ली शिकायत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घरवालों के शिकायत कराने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। लेकिन, बाद में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग