बरेली। जगतपुर में शनिवार सुबह मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लेने के बाद मांस को गड्ढे में दफन कराया।
बारादरी के जगतपुर का मामला
खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए जगतपुर में मांस के टुकड़े फेंक दिए। शनिवार सुबह लोगों ने मांस के टुकड़े देखने के बाद इसका विरोध कर हंगामा कर दिया। काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर बारादरी इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया। लोगों से मांस के टुकड़ों के बारे में पूछताछ की तो लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की बात कही।
चिकित्सक ने मांस का सैंपल लिया
मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने मांस का सैंपल लिया। इसके बाद पुलिस ने मांस हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही खुराफातिायों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।