
स्टेशन रोड स्थित कमल अस्पताल के पास का मामला
स्टेशन रोड स्थित कमल अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा कूड़ेदान लगाया गया है। रविवार को यहां कूड़ा फेंकने आए किसी व्यक्ति की नजर नवजात मृत बच्ची पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। देखते वालों की पल भर में खासी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची फरीदपुर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। पूछताछ में यह साफ नहीं हो सका कि मृत बच्ची को कितने बजे और कौन फेंक गया है। आंशका जताई जा रही है कि अवैध संबंधों में जन्मी बच्ची को कोई प्रेमी युगल बदनामी के डर से कूड़ेदान में फेंककर चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों व खोखे वालों से पूछताछ भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
होम डिलीवरी केस की जांच करेंगी आशाएं
फरीदपुर सीएससी अधीक्षक अनुराग गौतम ने बताया कि मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। अर्बन की आशाओं द्वारा होम डिलीवरी की जांच पड़ताल की जाएगी। उचित कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2023 07:38 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
