
रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुढ़िया उधा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र जसवंत सिंह की रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि प्रवेश कुमार के साले राजू के बेटे की मौत हो गई थी। वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल जाने को बाइक से निकला था। रिछा रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस से आगे निकलते ही सामने से आए डंपर ने रौंद दिया।
परिजनों ने जिला अस्पताल में की शव की शिनाख्त
हादसे में प्रवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे घरवालों ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Published on:
17 Sept 2023 06:38 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
