बरेली। इज्जतनगर में स्कूल से घर जा रही छात्राओं के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर खींचने की कोशिश की। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
स्कूल से घर जाते समय हुई घटना
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। बेटी के साथ उसकी दो सहेलियां भी स्कूल जाती है। पांच अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद तीनों छात्राएं अपने घर जा रही थी। बड़ा बाईपास से मोहरनियां मोड़ पर पहुंची थी कि यहां एक बिल्डिग में काम कर रहे नसीम और उसके तीन साथियों ने छेड़खानी कर दी। अश्लील कमेंट और इशारे किए।
पुलिस में शिकायत करने पर दी धमकी
छात्राओं के विरोध करने पर आरोपियों ने खींचने की कोशिश की। किसी तरह घर पहुंची छात्राओं ने अपने में घटना के बारे में बताया। एक छात्रा के पिता ने आरोपियों का विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस में शिकात करने पर जान से मारने की धमकी दी। एक व्यक्ति ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी पीटा। इज्जतनगर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।