
बरेली में एक गन्ना जूस की शॉप पर बर्फ के डिब्बे में मीट मिलने से बवाल मच गया है। दुकानदार ने काली पन्नी में बर्फ के टुकड़ों के बीच मांस डालकर रखे थे। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कमल राणा का आरोप है कि उसने सरेआम दुकानदार अच्छे मियां को ऐसी हरकत करते देखा। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता को दिया 'मांस' वाला जूस
दरअसल हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्त्ता राणा ने अच्छे मियां से आइस बॉक्स खोलने को कहा तो उसमें काले रंग की पन्नी में बर्फ के साथ मांस के टुकड़े रखे थे। इसके बाद कमल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई और जूस वाले के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की है।
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम 5 बजे डीडीपुरम चौराहे पर वो गन्ने का जूस पीने गए थे। उन्होंने देखा कि आइस बॉक्स में काले रंग की पन्नी है जिसमें कुछ रखा हुआ है। जब उन्होंने सवाल किया तो दुकानदार अच्छे मियां भड़क गया और मारपीट पर उतर आया।
कमल के अनुसार मांस के खून से बर्फ गन्दा हो रहा था। जब उसने आइस बॉक्स खोला तो उसमें काली पन्नी में मांस के टुकड़े थे। उसी बर्फ का इस्तेमाल वह जूस में मिलाकर कर रहा था।
पहले बताया खुद को राहुल पर निकला फैजल
कमल राणा ने दुकानदार का नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल बताया लेकिन सख्ती करने के बाद खुद का नाम फैजल बताने लगा। जब पुलिस ने पूछताछ करी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी फैजल उर्फ अच्छे मियां की जूस शॉप के अलावा दो दुकाने हैं।
पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा पहली बार किया है या फिर वो पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। हिन्दू युवा वाहिनी का आरोप है कि यह एक बहुत साजिश का हिस्सा है जहां लोगों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है और इसमें अंदर तक जांच करने की मांग उठाई।
Published on:
10 Nov 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
