बरेली। जिले में तैनात एक महिला पीसीएस अधिकारी की प्रेमी के साथ पति की हत्या की प्लानिंग करती हुई चैट वायरल हो गई है। पति ने जान का खतरा बताते हुए लखनऊ में डीजीपी समेत अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
होमगार्ड के कमांडेंट से चल रहा महिला अफसर का प्रेम प्रसंग
प्रयागराज में धूमनगंज झलवा के रहने वाले आलोक मौर्य ने बताया कि वह पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। शादी के बाद उसने महिला को काफी पढ़ाया लिखाया। उसे पीसीएस अधिकारी बनाया। 2015 बैच की पीसीएस अफसर बनने के बाद घर खुशियों से भर गया। लेकिन 2020 में ही उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया। जब एक होमगार्ड के कमांडेंट से उसका अफेयर शुरू हो गया। फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी।
महिला अफसर ने एएसीएमडी नाम से मोबाइल में सेव किया था प्रेमी का नंबर
बरेली में तैनात महिला पीसीएस अफसर ने अपने मोबाइल में अपने प्रेमी का नंबर एएसीएमडी के नाम से सेव कर रखा था। इससे किसी को शक नहीं हुआ। आलोक मौर्य 20 फरवरी 2023 को बगैर बताए पत्नी के सरकारी आवास एलनगंज पहुंचा। जहां उसने दोनों को बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद से उनके बीच दरार शुरू हो गई। आलोक मौर्य ने करीब 100 पन्नों की व्हाट्सएप चैट वायरल की है। जिसमें उनके मोहब्बत के किस्सों से लेकर हत्या की प्लानिंग रचने और शादी करने के तमाम साक्ष्य हैं। इमोजी हैं । आपत्तिजनक संवाद हैं।