
प्रतिदिन तीन हजार रुपये के हिसाब से हुआ था कांट्रैक्ट
बिथरी की सुनैना, भमौरा की सुनीता, देवरनिया की स्वाति, बहेड़ी की ज्योति और मुरादाबाद की जूही ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि जिले से बाहर बड़ी-बड़ी पार्टियों और शादी समारोह में डांस करती है। किला और बारादरी के तीन इवेंट मैनेजर आर्डर लेते है। जिसमें वह डांस करती है। मैनेजर ने बिहार के छपरा में डांस कराने के लिए दो माह का आर्डर लिया। बार बालाओं से प्रतिदिन तीन हजार रुपये के हिसाब से कांट्रैक्ट कराया। 26 अप्रैल को बरेली से बिहार गए। 60 दिनों तक काम कराने के बाद सभी के नौ लाख रुपये बने। मैनेजर ने 92 हजार रुपये देकर काम खत्म होने के बाद रुपये देने की बात कही।
आर्थिक तंगी से परेशान एक डांसर ने आत्महत्या की कोशिश की
दो माह बाद कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद आरोपी बिना रुपये दिए ही उन्हें बिहार में छोड़कर चले गए। वह किसी तरह 30 जून को अपने-अपने घर पहुंची। आर्थिक तंगी से परेशान होकर जूही ने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह आरोपी के घर पैसे लेने पहुंची तो आरोपियों ने मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की कोशिश की। मंगलवार को पीड़िताओं ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
Published on:
11 Jul 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
