22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली स्मार्ट सिटी : 700 करोड़ से होंगे निर्माण, सड़कें, गलियां और नाले, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इस राशि का उपयोग अधूरी पड़ी सड़कों और नालियों के निर्माण, कूड़ा प्रबंधन और मुख्यमंत्री योजनाओं के क्रियान्वयन में किया जाएगा। साथ ही नगर निगम विभिन्न स्रोतों से आय बढ़ाने की भी योजना बना रहा है। यह फैसला बुधवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की पुनरीक्षित बजट बैठक में लिया गया।

697 करोड़ का बजट पेश

बैठक में नगर निगम अधिकारियों ने 697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। समिति ने सड़कों, नालियों और स्ट्रीट लाइट के लिए बजट आवंटन पर गहन चर्चा की। पार्कों के रखरखाव के लिए निजी एजेंसियों को ठेका देने पर भी सहमति बनी। इस दौरान नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

साफ-सफाई और कूड़ा प्रबंधन के लिए विशेष प्रावधान

साफ-सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर धनराशि आवंटित की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस मद से 2.84 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जिसे 2024-25 में 8 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, सितंबर 2024 तक केवल 1.29 करोड़ रुपये की आय हुई है। कूड़ा कलेक्शन एजेंसियों पर 2023-24 में 4 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए थे, जिसे घटाकर 3 करोड़ करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

पार्कों का रखरखाव निजी हाथों में

नगर निगम ने अब तक 332 पार्कों के रखरखाव, डिवाइडर पर पानी और पौधे लगाने, तथा टूटे पेड़ों के प्रबंधन के लिए 42 माली तैनात किए थे। अब यह काम निजी एजेंसियों को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

गृहकर कैंप से पहले वार्डों में मुनादी का आदेश

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य सलीम पटवारी और नीरज कुमार आदिन ने टैक्स कैंप की जानकारी न मिलने से जनता की समस्याओं को उठाया। इस पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने निर्देश दिया कि टैक्स कैंप से दो दिन पहले संबंधित वार्ड में मुनादी कराई जाए। साथ ही, बकायेदारों को कुर्की की कार्रवाई से पहले भुगतान के लिए प्रेरित किया जाए, लेकिन किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। मेयर ने अधिकारियों को करदाताओं के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखने का निर्देश दिया, ताकि शहर के विकास कार्य सुचारू रूप से जारी रह सकें।