
बरेली के बहेड़ी विधानसभा के सपा विधायक अताउर्रहमान।
बरेली के बहेड़ी विधानसभा के सपा विधायक अताउर्रहमान सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। आरोप है कि सपा विधायक अताउर ने जाफरी चौराहा के पास बने अपने पार्टी कार्यालय में रविवार दोपहर एक युवक को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा है। दर्ज शिकायत के मुताबिक युवक को जमीन के विवाद में समझौता कराने के नाम पर बुलाया गया था। न मानने पर युवक के साथ मारपीट की गई।
विधायक पर मामला दर्जः एसएसपी
एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर बहेड़ी विधायक पर खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अताउर्रहमान, रफीक अहमद, रहीस अहमद और आसिम पुत्र रफीक अहमद पर थाना बहेड़ी में रविवार रात मुकदमा दर्ज हुआ है। घायल आसिम खान को इलाज के एडमटि कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट का आरोप गलत: विधायक अताउर्रहमान
विधायक अताउर ने बताया कि दोनों पक्ष खुद ही कार्यालय आए थे। समझौता न होने पर वे लौट गए। मारपीट का आरोप गलत है।
मामले में अनीस अहमद ने बताया, "शनिवार सुबह आठ बजे जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। तभी रफीक अहमद और रहीस अहमद दूसरक साथी के साथ हथियारों सहित उनके घर में घुस गए। मारपीट करने लगे। विधायक ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय बुलाया। अनीस ने अपनी तरफ से समझौते के लिए मोहल्ला शाहगढ़ के रहने वाले अपने साले आसिम को भेजा।
विधायक कार्यलय पर तीन लोग पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने विधायक के साथ मिलकर आसिम खान को कमरे में बंद कर पीटा और सीने पर चाकुओं से वार किया। काफी समय बीतने पर अनीस खुद वहां पहुंचा तो उसे भी पीटा। वह किसी तरह आसिम को बचाकर वहां से भागा तो पीछे से उन दोनों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।"
Updated on:
27 Feb 2023 03:33 pm
Published on:
27 Feb 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
