
बरेली। ओसवाल शुगर मिल से दो वर्षों से गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। नवाबगंज तहसील परिसर किसान गुस्से का अखाड़ा बन गया। सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गन्ना भरकर तहसील पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश इस कदर बढ़ा कि किसानों ने गन्ना मंत्री का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।
किसानों का आरोप है कि ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड पर करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना भुगतान बकाया है। दो साल बीत जाने के बाद भी किसानों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिली। कर्ज, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा का खर्च किसानों के लिए भारी पड़ गया है।
पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के नेतृत्व में किसान पिछले आठ दिनों से तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे। मंगलवार को सब्र टूट गया। सुबह से ही दर्जनों गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गन्ना लादकर तहसील पहुंचे। भुगतान दो, नहीं तो आंदोलन लो, किसान का पैसा वापस करो के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
किसानों ने तहसील परिसर में गन्ना मंत्री का पुतला फूंका। धुएं और नारों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ते देख तहसील में मौजूद अधिकारी अपने-अपने कार्यालय छोड़कर बाहर निकलते नजर आए, जिससे किसानों का गुस्सा और भड़क उठा। एडवोकेट सुनीता गंगवार ने तीखे शब्दों में कहा कि किसान मजबूरी में सड़क पर है। जब दो साल की मेहनत का पैसा नहीं मिलता, तो विरोध ही आखिरी रास्ता बचता है। यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तहसील तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सड़कों पर और तेज होगा।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि चुनाव के समय किसान याद आते हैं, लेकिन संकट के समय कोई साथ नहीं देता। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी कि जब तक गन्ना भुगतान का एक-एक रुपया नहीं मिलता, तब तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा। नवाबगंज में किसानों का यह उग्र तेवर प्रशासन और सरकार के लिए खतरे की घंटी बन गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
16 Dec 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
