18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली से लखनऊ फ्लाइट एक सितंबर से, इंडिगो शुरू करेगा होपिंग फ्लाइट

मुंबई और बेंगलुरू से लौटकर कुछ ही देर बाद लखनऊ के लिये उड़ान भरेगा विमान।

less than 1 minute read
Google source verification
indigo Flight

इंडिगो फ्लाइट (प्रतीकात्मक)

बरेली. मुंबई और बेंगलुरू जाने वालों के लिये उसी दिन वापसी कर बरेली से लखनऊ की फ्लाइट (Bareilly to Lucknow Flight) पूरा होने का सपना जल्द ही सच हो सकता है। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) इस पर तेजी से काम कर रही है। इसके लिये इंडिगो होपिंग फ्लाइट (Indigo Hoping Flight) शुरू करेगा जो एक सितंबर तक शुरू (Flight Start from 1st Sep) होने की उम्मीद है।

मुंबई और बेंगलुरू जाने वाले यात्री चाहते हैं कि वो उसी दिन वापसी कर लें। इसके अलावा बरेली से लखनऊ की फ्लाइट शुरू करने की मांग भी शहर के कारोबारी आदि कर रहे हैं। इसी के विकल्प के रूप में इंडिगो होपिंग फ्लाइट (Indigo Start Hopping Flight) शुरू करने की तैयारी कर रहा है। ये फ्लाइट बेंगलुरू या मुंबई से शाम को उड़ान भरकर बरेली आएगी और वहां से कुछ देर बाद ही लखनऊ के लिये रवाना हो जाएगी। यानि मुंबई से बरेली फ्लाइट (Mumbai to Bareilly Flight) और बेंगलुरू से बरेली फ्लाइट (Bengluru to Bareilly Flight) से बरेली आकर थोड़ी ही देर बाद उसी फ्लाइट से लखनऊ जाया जा सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग