24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में रहेगी 24 घंटे बिजली, नहीं होगी कटौती, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने मुख्य अभियंता को आदेश दिए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने मुख्य अभियंता को आदेश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और पुलिस भर्ती परीक्षा तक बिजली कटौती नहीं होगी।

24 घंटे कंट्रोल रूम से होगी बिजली कटौती की निगरानी

इसके लिए 24 घंटे जिले स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे और वहां सक्षम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाएगी। अगस्त के आखिर में आला हजरत का उर्स है और 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है।

लोकल फाल्ट दूर कराकर आपूर्ति करें बिजली

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को आदेश में कहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारी एक बार जाकर निरीक्षण कर लें और निरीक्षण में जो कमियां मिलें उसे दूर कराकर सप्लाई पर ध्यान दिया जाए। अगर किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसको तत्काल ठीक कराकर बिजली आपूर्ति को बहाल कराया जाए।