
बरेली। आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन के पांच जिलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर मिसाल पेश की है। 1 जनवरी 2024 से 15 अप्रैल 2025 तक की अवधि की समीक्षा में बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर और रामपुर जिलों ने टॉप टेन में स्थान बनाकर अपनी कार्यशैली का लोहा मनवाया। यह उपलब्धि एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा की सघन मॉनिटरिंग और टीमवर्क का प्रतिफल मानी जा रही है।
सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित आईजीआरएस प्रणाली की प्रदेश रैंकिंग में बरेली ने दूसरा स्थान हासिल किया। बदायूं पांचवें, मुरादाबाद छठे, बिजनौर सातवें और रामपुर आठवें स्थान पर रहा। इस उपलब्धि के लिए मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एडीजी रमित शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जोन मुख्यालय से दरोगा सतेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, बरेली से दरोगा सोनी खम्पा, सिपाही सचिन कुमार, बदायूं से दरोगा विवेक कुमार व सिपाही संजीव चौधरी, मुरादाबाद से इंस्पेक्टर अवनीश पाल महिला हेड कांस्टेबल जूली, सिपाही नितिन शिवाच, बिजनौर से इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, सिपाही कमलदीप, सूर्यप्रताप, रामपुर से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, दरोगा ओमपाल सिंह, सिपाही श्रवण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि यह सफलता टीमवर्क, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता का नतीजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जन शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि तभी बेहतर हो सकती है जब आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और निस्तारित किया जाए। यही कारण है कि शासन स्तर पर शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग को बेहद गंभीरता से लिया जाता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
13 May 2025 08:07 pm
Published on:
13 May 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
