
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, इस पर बड़ी गहमागहमी हो रही है। मैं भारत के तमाम मुसलमानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस वक्फ बिल से आम मुसलमानो को कोई खतरा नहीं है, और मस्जिदो , मदरसों, दरगाहों को भी कोई खतरा नहीं है। इसलिए मुसलमानों को जो लोग डरा रहे हैं भयभीत कर रहे हैं उनके डराने वाले झांसे में न आए।
मौलाना ने कहा खतरा उन लोगों को है जिन लोगों ने हमारे बुजुर्गे द्वारा की गई जमीन व जायदाद पर नाजायज कब्जा कर रखा है, खतरा उन लोगों को है जो वक्फ की जमीनों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं, खतरा वक्फ भू माफियाओं को है। और ये वो चीजें हैं जिससे आम मुसलमान भी आहत और परेशान हैं। मौलाना ने कहा कि वक्फ के रख रखाव के नाम पर गठित वक्फ बोर्डो के अध्यक्ष, सदास्य ग्राहण और संबंधित अधिकारी भाष्टाचार में लिप्त है। ये लोग मनमाने तरीके से वक्फ की जमीनों को भू माफियाओं के हाथ बेचने का काम करते हैं। वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारों ने करोड़ो की जमीनों को रेढीयो के भाव बेच दिया। इस बील के आ जाने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
मौलाना ने आगे कहा कि हमारे बुजुर्गे ने अपनी जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि उससे होने वाली आमदनी गरीब और कमजोर मुसलमानो की मदद के लिए खर्च की जाएगी ,मगर ये सब कुछ नहीं हुआ, बल्कि उल्टे वक्फ बोर्ड ने भू माफियाओं से मिलकर वक्फ की जमीनों को बेच डाला। इसलिए वक्फ संशोधन बिल का पास होना जरूरी है। मैं भारत सरकार से मांगा करता हूं कि इस बील को संसद से जल्द से जल्द पास कराया जाए और उसको लागू किया जाए, और हमारे बुजुर्गे ने जिस मकसद के लिए जमीनों को वक्फ किया था उस मकसद में काम किया जाएं। मौलाना शाहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि लोग विरोध कर रहे हैं उसकी वजह ये है कि उन्होंने वक्फ की जमीनों पर अपनी आलीशान बिल्डिंगे बना रखी है, उससे होने वाली आमदनी अपने ज्यादती खजाने में खर्च होती है, उस पर एक रूपए भी गरीब मुसलमानों पर खर्च नहीं किया जाता है। इसलिए चंद लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
Published on:
14 Feb 2025 02:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
