30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में बीडीए का बुलडोजर: रियल स्टेट कारोबारी की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में हड़कंप

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को हरुनगला इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रियल स्टेट कारोबारी की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को हरुनगला इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रियल स्टेट कारोबारी की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया।

बिना स्वीकृति किया जा रहा था विकास कार्य

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि थाना बारादरी के हरुनगला में लगभग 6000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, साइट ऑफिस, नाली और बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने दीपक कुमार, संयुक्त सचिव, और अजीत कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम में सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह और अवर अभियंता सीताराम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भूखंड खरीदने से पहले जांच जरूरी

बीडीए ने सभी नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लॉटिंग करने से पहले मानचित्र की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना स्वीकृत मानचित्र के किया गया निर्माण अवैध माना जाएगा और इसे ध्वस्त किया जा सकता है। प्राधिकरण ने कहा कि भवन या भूखंड खरीदने से पहले हमेशा मानचित्र स्वीकृति की पुष्टि अवश्य करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग