बरेली

बीडीए : निर्माण कार्यों में लापरवाही पर ठेकेदारों को चेतावनी, रामायण वाटिका, स्काई-वे अपार्टमेंट और कन्वेंशन सेंटर को लेकर कही ये बात

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की योजनाओं में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को बीडीए कार्यालय में प्रमुख निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपाध्यक्ष के साथ सचिव वंदिता श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता एपीएन सिंह भी मौजूद रहे।

2 min read
Jul 19, 2025
बैठक में मौजूद बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की योजनाओं में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को बीडीए कार्यालय में प्रमुख निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपाध्यक्ष के साथ सचिव वंदिता श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता एपीएन सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक में सत्य साई प्रा. लिमिटेड, मैसर्स जलाकाश, राजीव ट्रेडर्स और मैसर्स सुनील गर्ग सहित विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों को तलब किया गया। सभी को स्पष्ट हिदायत दी गई कि तय समयसीमा में काम पूरा न करने पर प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जाएगी।

किन प्रोजेक्ट्स की हुई समीक्षा?

मुख्य अभियंता एपीएन सिंह ने जानकारी दी कि बीडीए के नए कार्यालय भवन, रामायण वाटिका, कन्वेंशन सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लाइब्रेरी, गर्ल्स इंटर कॉलेज और स्काई-वे अपार्टमेंट जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

बीडीए कार्यालय भवन

ठेकेदार राजीव ट्रेडर्स ने बताया कि बचा हुआ फर्नीचर 10 अगस्त तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं, मैसर्स जलाकाश की ओर से ट्रांसफार्मर 20 अगस्त तक स्थापित करने की बात कही गई। बोलार्ड लाइट के ऑर्डर की पुष्टि भी की गई।

स्काई-वे अपार्टमेंट

मैसर्स सुनील गर्ग की ओर से बताया गया कि क्लब हाउस का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। फाउंडेशन और सीवरलाइन का काम पूरा हो गया है, अब केवल सैनिटरी कार्य शेष है।

कन्वेंशन सेंटर

इस प्रोजेक्ट में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि अनावश्यक देरी हुई तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।

रामायण वाटिका पर विशेष ध्यान

रामायण वाटिका परियोजना पर विशेष चर्चा की गई। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि चारों ओर मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो चुका है। अब तक 27 म्यूरल्स लगाए जा चुके हैं, शेष 12 म्यूरल्स रविवार तक लग जाएंगे। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि भगवान श्रीराम की मूर्ति के आगमन से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

उपयुक्त सुझावों के रूप में यह भी कहा गया कि पाथ-वे के किनारे चिल्ड्रन ट्रेन चलाई जा सकती है। साथ ही म्यूजिक सिस्टम, फव्वारे और बच्चों के खेल उपकरणों की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

विकास कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई है। कार्यदायी एजेंसियों और संबंधित इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। यदि समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होता है या लापरवाही बरती जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
डॉ. ए. मनिकंडन, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर