बरेली

बीडीए के बुलडोजर ने इज्जतनगर मे ढहाया अवैध निर्माण, बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रही थी कॉलोनी, जाने किस पर हुई कार्रवाई

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर गांव में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया। इन कॉलोनियों का निर्माण बिना किसी सरकारी मंजूरी के किया जा रहा था।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
अवैध निर्माण को ध्वस्त करती बीडीए की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर गांव में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया। इन कॉलोनियों का निर्माण बिना किसी सरकारी मंजूरी के किया जा रहा था।

पहली कॉलोनी का निर्माण अश्वनी शर्मा द्वारा करीब 2000 वर्गमीटर जमीन पर किया जा रहा था। यहां बिना किसी मंजूरी के सड़क, बाउंड्री वॉल और प्लॉट्स का नक्शा खींचा जा चुका था। दूसरी कॉलोनी नवनीत अग्रवाल द्वारा नकटिया नदी के किनारे लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्र में बसाई जा रही थी। यहां भी बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के तेजी से निर्माण कार्य चल रहा था।

बुलडोजर लेकर पहुंची टीम, मिटा दिया अवैध निर्माण

कार्रवाई के दौरान टीम में अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, संयुक्त सचिव दीपक कुमार और अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस बल की मौजूदगी में दोनो स्थानों पर बुलडोजर चलाया गया। सड़कों, बाउंड्रीवाल और चिन्हित भूखंडों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन टीम ने किसी को निर्माण स्थल के पास नहीं फटकने दिया। देखते ही देखते दोनों जगहों पर बने तमाम अवैध निर्माण मलबे में तब्दील हो गए।

आम लोगों को चेतावनी: नक्शा स्वीकृति जरूरी

कार्रवाई के बाद विकास प्राधिकरण ने साफ शब्दों में कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी बसाना, प्लॉटिंग करना या निर्माण कार्य करना पूरी तरह से गैरकानूनी है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की है कि किसी भी प्लॉट या मकान को खरीदने से पहले उसकी वैधता और नक्शा स्वीकृति की जांच ज़रूर करें।

Also Read
View All
शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

धर्म के नाम पर हिंसा का खेल खत्म, तौकीर के गुर्गे की जमानत पर हाईकोर्ट सख्त ‘सर तन से जुदा’ नारा देशद्रोही सोच, संविधान को चुनौती

तीन गन्ना मिलों पर औचक छापे, पीलीभीत में 35 ट्रालियां जब्त, बॉर्डर सील, गन्ने की कालाबाजारी पर होगी ऐसी कार्रवाई

जिला अस्पताल रोड पर गरजा निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़, सामना जब्त, जुर्माना भी ठोका

अगली खबर