19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मंजूरी बसाई जा रहीं कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, चार कॉलोनाइजरों के अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी पर आखिरकार बीडीए का डंडा चल ही गया। शुक्रवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने भोजीपुरा क्षेत्र स्थित गांव बूड़ा में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया।

2 min read
Google source verification

अवैध निर्माण को तोड़ता बीडीए को बुलडोजर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी पर आखिरकार बीडीए का डंडा चल ही गया। शुक्रवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने भोजीपुरा क्षेत्र स्थित गांव बूड़ा में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया।

वीसी बीडीए मनिकंदन ए ने बताया कि कई लोगों द्वारा बिना किसी स्वीकृति के खेतों को काटकर प्लॉटिंग की जा रही थी। न सड़क की मंजूरी, न नाले-नाली की योजना और न ही कोई वैध नक्शा, फिर भी हजारों वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी। कार्रवाई की कमान अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम और संदीप कुमार के साथ संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने संभाली। मौके पर पहुंचे प्राधिकरण की टीम ने सबसे पहले उन साइटों को चिन्हित किया, जहां प्लॉटिंग और साइट ऑफिस तैयार किए जा रहे थे। फिर जेसीबी चलाकर अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया।

इन पर की गई कार्रवाई

बीडीए के अनुसार इरशाद ने करीब 2500 वर्गमीटर भूमि पर बिना किसी स्वीकृति के साइट ऑफिस और प्लॉटिंग शुरू कर रखी थी। बाबर ने 5000 वर्गमीटर जमीन पर कॉलोनी काट दी थी, जिसमें सड़कें तक बना दी गई थीं। रियासत और इफाकत ने मिलकर 2500 वर्गमीटर इलाके में सड़क और प्लॉट चिन्हित कर डाले थे। वहीं कौशल ने भी 2000 वर्गमीटर जमीन पर बिना अनुमति के सड़क और साइट ऑफिस खड़ा कर दिया था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर सख्ती दिखाते हुए साफ संदेश दिया कि बिना स्वीकृति के कॉलोनी बसाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

जनता से की गई अपील

प्राधिकरण ने आम जनता को चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अगर जमीन या मकान खरीदना चाहता है, तो पहले यह जरूर जांच लें कि उसका नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। वरना भविष्य में ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी और नुकसान की जिम्मेदारी पूरी तरह से खरीदार और बेचने वाले की होगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग