बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में दानवीर सेठ भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारिक दिवस के रूप में मनाने की मांग की।
दानवीर सेठ भामाशाह के जीवन पर डाला प्रकाश
सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि दानवीर सेठ भामाशाह के आदर्शों पर चलकर समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। इस विशाल, व्यापक वर्ग को और अधिक प्रोत्साहित किए जाने के लिए दानवीर और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सेठ भामाशाह के जीवन चरित्र को देश, राष्ट्र, जनता के समक्ष और व्यापक रूप एवं बेहतर तरीके से रखे जाने की आवश्यकता है। ज्ञापन में बताया कि 29 जून को दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती है। दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती के अवसर पर व्यापार दिवस मनाएंगे। जिससे करोड़ों उद्यमी, व्यापारीयों में उत्साह और सम्मान का सन्देश जायेगा। जिसके कारण वह और अधिक उत्साह से देश प्रदेशों की आर्थिक उन्नति, व्यापरिक और औद्योगिक विकास में सहभागिता कर सकेगा।
ज्ञापन देते समय ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, जिला महामंत्री अमित अग्रवाल राजा, महानगर महामंत्री अभय कुमार अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, कुमार गौरव शर्मा, ऋषभ अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष अनुज गुप्ता, महानगर युवा अध्यक्ष जसपाल सिंह बग्गा, सीबीगंज इकाई के अध्यक्ष धीरज गंगवार, रवि गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, जिला युवा महामंत्री राहुल सक्सेना आदि मौजूद रहे।