25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

अब 28 सितंबर को व्यापारी करेंगे भारत बंद, तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहर में बाइक रैली निकाली और बंद को सफल बनाने की अपील की।

Google source verification

बरेली। विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारियों ने 28 सितंबर को भारत बंद का एलान किया है। 28 सितंबर को होने वाले बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहर में बाइक रैली निकाली और बंद को सफल बनाने की अपील की। व्यापार मंडल का कहना है कि बंद व्यापारियों का अंतिम हथियार है। बंद से व्यापारियों का ही सार्वाधिक नुकसान होता है लेकिन अहिंसात्मक विरोध का इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। धरना प्रदर्शन पर भी अगर सरकार नहीं सुनती है तो बंद के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है।

ये भी पढ़ें

तोमर गुट के डॉक्टर राजेश अग्रवाल बने आईएमए अध्यक्ष

क्या हैं मांगें

व्यापारियों का कहना है कि सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से व्यापारी वर्ग की जीविका पर बन आई है और हमें अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग से भी व्यापारियों को काफी नुक्सान हो रहा है। जब सारा सामान ऑनलाइन मिलने लगेगा तो व्यापारी अपनी दुकानों पर कैसे सामान बेचेगा। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में खामियां, एफडीआई, मंडी शुल्क, सेम्पलिंग आयकर जैसी कानूनों में जटिलता की वजह से व्यापारी वर्ग परेशान है। इस लिए 28 सितंबर को भारत बंद का एलान किया गया है।

ये भी पढ़ें

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता

सरकार की नीतियों का विरोध

व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी सरकार का विरोध नहीं कर रहा है बल्कि सरकार की नीतियों का विरोध हो रहा है। हम व्यापारियों ने सरकार बनाने में पूरा सहयोग दिया है फिर भी व्यापारियों की नहीं सुनी जा रही है।

ये भी पढ़ें

BREAKING- हाइवे पर दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प मैनेजर को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा
– देखें वीडियों