28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो सगे भाईयों समेत 7 तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की अफीम जब्त, जाने

एसटीएफ और पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम बरामद की। पहली कार्रवाई में एसटीएफ ने 65 लाख रुपये की अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी कार्रवाई में फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने 15 लाख की अफीम के साथ दो सगे भाइयों को दबोचा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। एसटीएफ और पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम बरामद की। पहली कार्रवाई में एसटीएफ ने 65 लाख रुपये की अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी कार्रवाई में फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने 15 लाख की अफीम के साथ दो सगे भाइयों को दबोचा है।

एसटीएफ ने 65 लाख की अफीम के साथ पांच तस्कर दबोचे

झारखंड से दूसरे प्रदेशों को बरेली होकर की जा रही अफीम की तस्करी का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने ट्रक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक झारखंड का तो दूसरा उत्तराखंड का निवासी है। इनसे 65 लाख रुपये की साढ़े छह किलो अफीम, चार मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए है। बिथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसटीएफ के एएसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें झारखंड निवासी गांव परखन जिला चतरा निवासी अनिल कुमार दांगी, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी आजाद अहमद, थाना विशारतगंज निवासी प्रेमपाल, अनिल कश्यप और अलीगंज निवासी राजेंद्र पाल शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिले में झारखंड से मादक पदार्थों की आवाजाही और उसके दूसरे प्रदेशों में सप्लाई होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर टीम गठित की गई। जानकारी मिली कि कुछ तस्कर झारखंड से एक ट्रक में मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की मदद से रजऊ चौराहे के पास टीम ने ट्रक रुकवाकर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

15 लाख की अफीम के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी के ग्राम जरौल पुलिया के पास छापेमारी की और दोनों तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम बदायूं के दातागंज ग्राम सेरा निवासी सुरेश पुत्र नेकसहाय और सुनील पुत्र नेकसहाय गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम उनके गांव के ही अवनीश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश से मिली थी, जिसने किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी थी। वे इस अफीम को हाईवे और होटलों के पास ट्रक ड्राइवरों को बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। जब पुलिस ने छापा मारा, तो अवनीश मौके से भाग निकला, लेकिन उसकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर ली।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग