14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान: 54 उपभोक्ताओं पर एफआईआर, 214 के कनेक्शन काटे, 9.28 लाख की वसूली

बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के लिए विद्युत विभाग ने जिलेभर में रविवार को विशेष जांच अभियान चलाया। मुख्य अभियंता जोन प्रथम ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर बरेली, फरीदपुर, नवाबगंज और विशारतगंज में एक साथ मार्निंग रेड की गई।

बरेली। बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के लिए विद्युत विभाग ने जिलेभर में रविवार को विशेष जांच अभियान चलाया। मुख्य अभियंता जोन प्रथम ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर बरेली, फरीदपुर, नवाबगंज और विशारतगंज में एक साथ मार्निंग रेड की गई।

इस दौरान 54 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, 214 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और करीब 9.28 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।


बरेली शहर और ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई

बरेली विद्युत वितरण मंडल के अधीन रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला क्षेत्रों में अधिशासी अभियंताओं की अगुवाई में 831 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए।

54 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन पर एफआईआर दर्ज की गई।

47 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया।

21 मीटर बदले गए और 12 उपभोक्ताओं की कनेक्शन विधा में बदलाव किया गया।


फरीदपुर में 105 बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

फरीदपुर में अवर अभियंता उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने 300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए।

105 उपभोक्ताओं के बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिए गए।

तीन लाख रुपये की वसूली की गई।

मोहल्ला मिर्धान के कय्यूम अली, नियाज अहमद, शाहिद हुसैन, इम्तियाज अली खान, मोइन खान, कलीम खान, समीरन बेगम, फिरोज खान, नदीम बेग और मुमताज बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


नवाबगंज में 18 उपभोक्ता चोरी करते पकड़े गए

नवाबगंज कस्बे में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार और एसडीओ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में

गांधी टोला, नई बस्ती पश्चिमी, बंजारान, अंसार नगर और चौपला में 47 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया पर काटे गए।

18 उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़ा गया, एफआईआर दर्ज हुई।

14 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया और करीब 2.75 लाख रुपये की वसूली की गई।


विशारतगंज में 4 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

विशारतगंज में अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार की निगरानी में

185 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए।

चार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते पाए गए।

पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर कई कनेक्शन काटे गए।

30 उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया, 12 मीटर बदले गए और चार घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल में बदला गया।

कुल दो लाख रुपये की वसूली की गई।


टीम में शामिल रहे ये अधिकारी

इस अभियान में अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार, उपखंड अधिकारी उमेश कुमार, राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार (रिठौरा), अवर अभियंता वीरू सिंह, राम सिंह यादव, साबिर खान, सोम प्रकाश, आलोक प्रजापति, विष्णु कुमार सिंह, सौरभ राजपूत, हरीश गंगवार, सूरज तोमर, दिनेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।